महेन्द्र सिंह धोनी की फिल्म का नया प्रमोशनल वीडियो 'माहिया मार रहा है' रिलीज
प्रमोशनल वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत धोनी के ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ को खेलने की प्रेक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं

भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी आने वाली बायोपिक की रिलीज के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के नाम से तैयार यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में लग जाएगी। फिल्म का प्रोडक्शन करने वाली फॉक्स स्टार स्टूडियों फिल्म के प्रमोशन के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है। फॉक्स ने अब तक फिल्म के ट्रेलर के अलावा फिल्म मेकिंग के छोटे हिस्सों को भी दर्शकों के लिए रिलीज कर रही है जिससे हिंदी फिल्मों के फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले क्रिकेट प्रेमी भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में फिल्म की मेकिंग का एक छोटा सा हिस्सा दर्शकों के लिए रिलीज किया है। इसमें धोनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत धोनी के विश्व प्रसिद्ध ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ खेलने की प्रेक्टिस कर रहे हैं। सुशांत ने इस शॉट को खेलने के लिए धोनी की बल्लेबाजी को काफी करीब से देखा और इसे खेलने के लिए कड़ी मेहनत भी की है और इस वीडियो में उनकी मेहनत दिखाई भी दे रही है। सुशांत शॉट खेलते वक्त और चलते वक्त बिल्कुल धोनी जैसे ही लग रहे हैं। [Also Read: मुझे किनारे कर दिया गया है, लेकिन मैं कायर नहीं हूं, मैं लड़ूंगा: गौतम गंभीर]
गौरतलब है कि धोनी की बायोपिक से कुछ समय पहले ही मोहम्मद अजहरूद्दीन की बायोपिक ‘अजहर’ भी रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म को उस तरह की सफलता नहीं मिली जैसी की उम्मीद थी। फिल्म में अजहर का किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था। मगर धोनी की बोयोपिक को लेकर दर्शकों में अलग ही रोमांच है। धोनी खुद भी फिल्म के प्रोडक्शन का हिस्सा बने थे और अब उनको फिल्म के प्रमोशन में भी देखा जा सकता है।