सोशल मीडिया पर धोनी की रिटायरमेंट से खुश नहीं हैं शोएब अख्तर, विदाई मैच की मांग रखी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सोशल मीडिया के माध्यम से रिटायरमेंट लेने से पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खुश नहीं हैं. अख्तर का मानना है कि धोनी काफी सम्मान का हकदार है. उसके लिए बकायदा एक फेयरवेल मैच का आयोजन किया जाना चाहिए.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, “मुझे विश्वास था कि महेंद्र सिंह धोनी को अच्छी फेयरवेल मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. भारत के लिए खेलना उसका सबसे बड़ा सपना था जो उसने पूरा किया.”
अख्तर ने कहा, “आप जब चाहते हैं तभी रिटायरमेंट लेना काफी अच्छा होता है. कई बार आपको रिटायरमेंट लेने के लिए पुश किया जाता है. भारत अपने इस क्रिकेट स्टार को प्यार और सम्मान देता है. मुझे पता है क्योंकि मैंने यह अपने अनुभव से जाना है.”
“ऐसी संभवना है कि धोनी को एक फेयरवेल मैच मिले. बीसीसीआई शायद उन्हें कहे कि वो एक आखिरी बार मैदान में खेलने के लिए आए. धोनी जैसा बड़ा खिलाड़ी महज सोशल मीडिया पर एक मैसेज के माध्यम से रिटायरमेंट लेने का हकदार नहीं है. मुझे उम्मीद है कि भारत उन्हें काफी सम्मान के साथ विदाई देगा. आने वाले समय में धोनी अपने अनुभव को किसी न किसी रूप में साझा करेंगे.
“किसी व्यक्ति ने अगर 15-16 साल अपने देश की सेवा की हो तो उसके पास काफी ज्ञान होता है. मुझे लगता है कि बीसीसीआई इस ज्ञान का भरपूर फायदा उठाएगा.”
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बार विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. इसके बाद वो लंबे ब्रेक पर चले गए. धोनी अब भी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे.