परफेक्ट मौसम में महेन्द्र सिंह धोनी ने दिखाई गोल्फ खेलने की चाहत

हाल ही में महेन्द्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत ना दिला पाने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी थी

By Cricket Country Staff Last Published on - September 6, 2016 4:52 PM IST
 महेन्द्र सिंह धोनी अपने खाली समय में गोल्फ खेलने पर ध्यान दे रहे हैं © Getty Images
महेन्द्र सिंह धोनी अपने खाली समय में गोल्फ खेलने पर ध्यान दे रहे हैं © Getty Images

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट से दूर अपने खाली समय का पूरा आनंद ले रहे हैं। मंगलवार को भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान ने गोल्फ खेलने की चाहत दिखाई। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि गोल्फ खेलने के लिए शानदार मौसम और जगह। धोनी ने हाल ही में यूएसए में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। भारतीय टीम को इस सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरा टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया।

Perfect weather and surroundings to play golf

Powered By 

A photo posted by @mahi7781 on

2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी आजकल विभिन्न क्षेत्रों में अपना हाथ आजमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फुटबॉल क्लब चेन्नईयन एफसी के खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 22 सितंबर को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज में कुल 3 टेस्ट और 5 वनडे खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे और वनडे टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन उससे पहले अभी धोनी के पास वक्त है, जिसका वो पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। [Also Read: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की घोषणा]

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में अंतिम ओवर में जरूरी रन नहीं बना पाने के कारण धोनी को कई लोगों की आलोचनाएं झेलनी पड़ी। इस मैच में धोनी को भारत को जीत दिलाने के लिए 8 रन बनाने थे, लेकिन धोनी जरूरी रन नहीं बना पाए। भारत को जब अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे तो धोनी ड्वेन ब्रावो का शिकार बन गए और वेस्टइंडीज ने ये मैच 1 रन से जीत लिया।