कप्तान बोलो तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम MS Dhoni ही आता है: केएल राहुल

भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करते हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - July 2, 2021 5:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभाली। इस दौरान राहुल ने अपने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को अमल में लाने की कोशिश की।

राहुल का कहना है कि धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट और ट्रॉफियां जीती हैं लेकिन उससे कहीं ज्यादा अहम वो सम्मान है जो हर खिलाड़ी के मन में उनके लिए है।

Powered By 

फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा, “अगर कोई कप्तान कहता है, तो हमारी पीढ़ी के लिए पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का होगा। हम सभी उनके नेतृत्व में खेले हैं, बहुत सारी ट्रॉफियां जीतीं हैं लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सभी के मन में उनके लिए सम्मान हैं और कैसे वो करियर में उतार-चढ़ाव के दौरान विनम्र रहते है।”

3 मैचों के WTC फाइनल पर Ravichandran Ashwin का बयान, Virat Kohli को लेकर कहा…

राहुल ने पंजाब टीम की कप्तानी करने के दौरान धोनी के साथ साथ टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली से भी कई सीख ली।

उन्होंने कहा, “धोनी के अलावा विराट कोहली भी वो शख्स हैं जिनके नेतृत्व में मैं खेला हूं और खेल रहा हूं। वो अलग तरह का कप्तान है। वो जुनूनी है और अपना 200 प्रतिशत देता है। अगर 100 प्रतिशत आपका सर्वश्रेष्ठ है तो वो 200 पर खेलेगा। उसके अंदर वो क्षमता है जिससे वो बाकी 10 खिलाड़ियों से भी उनका 200 प्रतिशत निकलवा सकता है।”