VIDEO: शेर कभी बूढ़ा नहीं होता... 43 साल के धोनी ने पथिराना के यॉर्कर पर जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट

43 साल के धोनी ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में उम्दा बल्लेबाजी करके अपनी तैयारी की झलक दी, उन्होंने तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना के यॉर्कर पर उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 19, 2025 7:37 PM IST

MS Dhoni Helicopter shot: आईपीएल 2025 को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. 22 मार्च को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में केकेआर और आरसीबी की टीम आमने-सामने होगी, वहीं 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले इस मैच में कई दिग्गज खिलाड़ी दिखेंगे. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी खेलते नजर आएंगे जो 43 साल के हो चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है. 23 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले धोनी के प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुराने अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट लगाते नजर आ रहे हैं.

मथीसा पथिराना ने मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन में धोनी को शानदार यॉर्कर गेंद फेंकी, लेकिन धोनी ने हेलीकॉप्टर शॉट के जरिए पथिराना की गेंद पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. एमएस धोनी का यह छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि धोनी ने हेलीकॉप्टर शॉट से पुराने दिनों की याद दिला दी.

Powered By 

सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ

महेंद्र सिंह धोनी का यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है. धोनी के इस शॉट की तुलना लसिथ मलिंगा की गेंद पर लगाए गए छक्के से की जा रही है.

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी

धोनी की गिनती आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में होती है. चेन्नई सुपर किंग्स ने माही की कप्तानी में रिकॉर्ड पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है. आखिरी बार 2023 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था. चेन्नई सुपरकिंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ को पिछले सीजन टीम का कप्तान बनाया था.