VIDEO: जीत के बाद धोनी ने जडेजा को गोद में उठाया, देखें विनिंग मोमेंट्स
रविंद्र जडेजा ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार खिताब दिलाया.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 214 रन बनाए थे, बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था, आखिरी बॉल पर रविंद्र जडेजा के चौके से चेन्नई ने इस मुकाबले को जीत लिया. इस जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, मोहित शर्मा के ओवर की पहली चार बॉल पर सिर्फ दो रन बने थे. आखिरी दो बॉल पर जीत के लिए 10 रन की दरकार थी. जडेजा ने ओवर की पांचवीं बॉल को लॉग ऑन पर छक्का जड़ दिया. अब आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे, फैंस की धड़कने बढ़ी थी, कप्तान धोनी आंख बंद कर इस बॉल का इंतजार कर रहे थे, जडेजा ने इस बॉ़ल पर चौका लगाकर चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिला दिया. वहीं इस शॉट के बाद जडेजा जब धोनी के पास पहुंचे तो धोनी ने उ्न्हें गोद में उठा लिया.
https://twitter.com/chandnii__/status/1663281877875318788?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/aqqu___/status/1663275969812267009?ref_src=twsrc%5Etfw