महेंद्र सिंह धोनी को मेरा हेलीकॉप्टर शॉट पसंद आया: हार्दिक पांड्या

मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दिल्ली के खिलाफ मैचविनिंग पारी खेली।

By Press Trust of India Last Published on - April 19, 2019 3:34 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी की पहचान बने हेलीकॉप्टर शॉट को दोहराने वाले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को उनका शॉट खेलने का तरीका पसंद आया।

मौजूदा आईपीएल में हार्दिक अच्छी लय में लग रहे हैं और नौ मैचों में 194.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बना चुके हैं। उन्होंने गुरुवार रात को दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के खिलाफ हेलीकॉप्टर शॉट का प्रभावी इस्तेमाल किया।

Powered By 

पच्चीस साल के हार्दिक ने 15 गेंद में 32 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 168 रन बनाए और फिर 40 रन से जीत दर्ज की। हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का उन्होंने हेलीकाप्टर शॉट लगाकर जड़ा। इस शॉट को धोनी ने लोकप्रिय बनाया है।

ये भी पढ़ें: इस सीजन दिमाग का सही तरीके से इस्तेमाल कर रहा हूं- हार्दिक पांड्या  

हार्दिक के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान भी धोनी के खिलाफ हेलीकाप्टर शाट खेला था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मैच में हेलीकाप्टर शाट खेलूंगा। मैं नेट पर इसका अभ्यास कर रहा था। मैं धोनी के कमरे में गया और उनसे पूछा कि क्या आपको मेरा हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का तरीका पसंद आया। उसने कहा कि यह अच्छा है।’’

महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच चुने गए हार्दिक ने कहा कि वो गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी गेंद को इससे बेहतर तरीके से मारा है। मैं नेट पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे इसका फायदा मिल रहा है।’’