IPL 2021: इस बार रंग में हैं MS Dhoni, प्रैक्टिस में स्टेडियम से बाहर पहुंचा रहे छक्के

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की बैटिंग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेडियम से बाहर छक्के जड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

By India.com Staff Last Updated on - March 12, 2021 4:39 PM IST

चेन्नई सुरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस बार आईपीएल (IPL 2021) के नए सीजन में रंग में नजर आएं तो हैरान मत होना. धोनी इस सीजन के लिए पूरी तरह फोकस नजर आ रहे हैं और वह अपने चिर-परिचित अंदाज में बैटिंग का अभ्यास भी जमकर कर रहे हैं. इन दिनों चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का उनके होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में अभ्यास सत्र जारी है. धोनी यहां इस बार की तैयारी के लिए इस सत्र की शुरुआत से ही टीम के साथ जुड़ चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माही मारता हुआ नजर आ रहा है.

आईपीएल का 14वां सीजन (IPL 14) इस बार 9 अप्रैल से शुरू होगा. धोनी की टीम इस बार टूर्नामेंट के दूसरे मैच से दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने इस अभियान की शुरुआत करेगी. पिछली बार सीएसके का सीजन काफी निराशाजनक रहा था. इतना ही नहीं इस फ्रैंचाइजी के कप्तान धोनी का भी खुद का प्रदर्शन फीका रहा था और इसके बाद उनके खेल पर कई जानकारों ने सवाल उठाए थे. कई जानकार इस बार धोनी का आईपीएल में बतौर खिलाड़ी यह आखिरी सीजन मान रहे हैं.

Powered By 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

लेकिन अटकलों को हमेशा गलत साबित करने वाले माही इस बार भी उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं और मैदान पर लंबे-लंबे छक्के जड़ते दिखाई दे रहे हैं. उनके कुछ शॉट्स तो चेपॉक के मैदान से बाहर जाकर गिर रहे हैं.

सीएसके ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर धोनी की बैटिंग का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘माही ऑल द वे!!!’ इसके अलावा सीएसके ने हैश टैग में थाला, विस्लफोड़ू और येलोलव जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए निगाहों वाला खास इमोजी भी शेयर किया है, जो दर्शाता है कि पूरा फोकस धोनी पर ही है.

बता दें धोनी ने पिछले साल यूएई में आयोजित हुए आईपीएस से पहले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद धोनी के फैन्स को उनसे आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन की आस थी. लेकिन धोनी तब खुद को साबित नहीं कर पाए थे. हालांकि इस बार वह फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरें. इसकी उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है.