'जूनियर मलिंगा' के फैमिली से मिले धोनी, पथिराना की बहन ने 'माही' को लेकर कही यह बात

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी अक्सर श्रीलंका के गेंदबाज माथिश पाथिराना की तारीफ करते नजर आए हैं. उन्होंने इस सीजन उनको काफी सपोर्ट किया है.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - May 26, 2023 9:05 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टीम के तेज गेंदबाज ‘जूनियर मलिंगा’ के नाम से मशहूर मथिशा पाथिराना के परिवार से मुलाकात की. मथिशा पाथिराना की बहन विशुका पाथिराना ने मुलाकात की इस तस्वीर को शेयर किया है. चेन्नई के तेज गेंदबाज ने इस गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया है, धोनी कई मौके पर श्रीलंका के इस गेंदबाज की तारीफ कर चुके हैं.

मथिशा पाथिराना की बहन विशुका पाथिराना ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा…अब हम लोग निश्चिंत है कि मल्लू (माथिशा पाथिराना) सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने लिखा कि थाला ने कहा कि आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, वह हमारे साथ हमारे साथ हैं.

Powered By 

विशुका पाथिराना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें माथिशा पाथिराना का पूरा परिवार धोनी के साथ नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishuka Pathirana (@vishuka_pathirana)

इस सीजन माथिशा पाथिराना ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने 11 मैच में 17 विकेट लिए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. डेथ ओवर में उन्होंने कई बार शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.