यूं ही नहीं कोई धोनी बन जाता है- कभी नहीं की दर्द की बात और टीम को बनाया चैंपियन, CSK के सीईओ का चौंकाने वाला खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि सब जानते थे कि धोनी के घुटने में चोट है लेकिन…

By Cricket Country Staff Last Published on - June 21, 2023 8:12 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब जितवाने में जो समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई वह बेमिसाल थी. उनके बाएं घुटने में बुरी तरह चोट लगी थी. धोनी पट्टी बांधकर खेलते रहे लेकिन उन्होंने एक भी मैच मिस नहीं किया.

धोनी ने इसके बाद मुंबई में अपने घुटने की सर्जरी करवाई और फिलहाल वह रीहैब से गुजर रहे हैं.

Powered By 

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने टीम के लिए धोनी के इस समर्पण की तारीफ की की है. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी धोनी से यह पूछने की जरूरत नहीं पड़ी कि क्या वह चोट के कारण बाहर बैठना चाहते हैं. धोनी की कप्तानी की इस सीजन में खूब तारीफ हुई लेकिन वह दर्द के बावजूद खेलते रहे.

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने विश्वनाथन के हवाले से बताया, ‘हमने कभी उससे इस तरह की चीजें नहीं पूछीं, ‘क्या तुम खेलना चाहते हो या बाहर बैठना चाहते हो’ अगर वह नहीं खेल पाते तो वह खुद ही सीधा बता देते. हम जानते थे कि उनके लिए खेलना एक संघर्ष है लेकिन टीम के लिए उनका समर्पण, उनकी कप्तानी और टीम को उनसे होने वाले फायदे के बारे में सभी लोग जानते हैं. इस नजरिए से, हम उनकी सराहना करनी ही होगी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘फाइनल तक उन्होंने अपने घुटने को लेकर किसी से शिकायत नहीं की. हालांकि हर किसी को पता था और आपने भी उन्हें दौड़ते समय संघर्ष करते हुए देखा होगा. उन्होंने लेकिन एक बार भी इसकी शिकायत नहीं की. फाइनल के बाद उन्होंने कहा, ‘ओके, मैं सर्जरी करवाऊंगा.’ उनकी सर्जरी हो गई है, वह काफी खुश हैं, वह रिकवर कर रहे हैं.’

फाइनल के बाद की तैयारियों में धोनी ने कहा था कि फाइनल जीतने के बाद संन्यास का ऐलान करना बिलकुल सही समय होगा लेकिन उन्होंने यह कहा कि अगर शरीर ने इजाजत दी तो वह एक और सीजन खेलना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. धोनी ने कहा था कि अभी नौ महीने का वक्त बाकी है और वह ट्रेनिंग करेंगे और फिर फैसला लेंगे.

विश्वनाथन ने कन्फर्म किया कि धोनी ने आईपीएल के बाद तीन सप्ताह का आराम करना है. उन्होंने कहा कि खुद अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में फैसला करेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन को इसके बारे में बता देंगी. साल 2008 से ही टीम प्रबंधन से उनकी सीधी बातचीत है.