VIDEO: धोनी ने फिर जीता फैंस का दिल, दोस्त की बेटी के बर्थडे पार्टी में अचानक पहुंचकर चौंकाया

महेंद्र सिंह धोनी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 25, 2025 8:41 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं. धोनी की एक झलक देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं, हालांकि धोनी निजी जीवन को मीडिया की लाइमलाइट से काफी दूर रखते हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बचपन के दोस्त को बड़ा सरप्राइज देते हैं. धोनी अपने बचपन के दोस्त की बेटी के बर्थडे पार्टी में पहुंचकर उसे हैरान कर देते हैं. धोनी का दोस्त उनके अचानक पहुंचने के बाद इमोशनल हो जाता है.

@Shakthi362937 नाम के एक फैन पेज से एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें धोनी के अचानक पहुंचने के बाद उनका बचपन का दोस्त इमोशनल हो जाता है. धोनी ने अपने दोस्त को केक खिलाया और उसके बाद वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. धोनी के फैंस भी अचानक उन्हें वहां देखकर चौंक जाते हैं. धोनी की एक फैन की खुशी माही के साथ सेल्फी लेने के बाद सातवें आसमान पर थी. धोनी का यह वीडियो 23 जून को अपलोड किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग धोनी के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.

Powered By 

धोनी ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, हालांकि इसके बाद वह लगातार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं. 43 साल के धोनी ने आईपीएल से संन्यास के सवाल पर कहा है कि वह इस पर अगले चार-पांच महीनों के बाद फैसला करेंगे. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब