Anant-Radhika Pre Wedding: नहीं देखा होगा धोनी का ये अंदाज, ब्रावो के साथ खेला डांडिया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का तेज गेंदबाज दीपक चाहर की मौजूदगी में कैम्प शुरू हो चुका है. टीम के कप्तान धोनी जल्द ही कैम्प से जुड़ेंगे.
गुजरात के जामनगर में इस समय देशी-विदेशी सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है. मौका है अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट से होने वाला विवाह पूर्व समारोह. अनंत और राधिकी की शादी से पहले जामनगर में प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फिल्मी सितारों के अलावा क्रिकेट के सितारे भी शिरकत कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, ईशान किशन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई खिलाड़ी इस समारोह में चार चांद लगाने के लिए जामनगर पहुंचे हुए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी वाइफ साक्षी और डीजे ब्रावो के साथ डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी CSK कप्तान को डांडिया के टिप्स देते भी दिखाई पड़ रहे हैं. धोनी के ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.
इससे पहले धोनी वाइफ साक्षी के साथ प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन शानदार ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे. धोनी ने सफेद शर्ट पर ब्लैक ग्लेजिंग ब्लेजर पहना हुआ था जबकि उनकी वाइफ ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. धोनी का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था.
चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ करेगी. IPL 2024 की तैयारियों के लिए CSK के कैम्प का आगाज हो चुका है जिससे अभी तेज गेंदबाज दीपक चाहर समेत कुछ खिलाड़ी ही जुड़े हैं. कप्तान धोनी जल्द ही कैम्प ज्वाइन करेंगे.