IPL 2023: गुरु महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट ज्ञान, हाथ बांधे ध्यान देकर सुनते रहे हैदराबाद के खिलाड़ी- वीडियो वायरल
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के लिए यह एक यादगार लम्हा होगा. वे बातें जो महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें सिखाईं और समझाईं होंगी वे उम्रभर उनके काम आएंगी.
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी, अब क्रिकेट में सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि संस्थान बन चुके हैं. धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए तीन साल के करीब का वक्त हो गया है लेकिन वह अब भी आईपीएल में सक्रिय हैं. और शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के साथ कुछ वक्त बिताया. चेन्नई सुपर किंग्स के इस कप्तान ने धोनी ने इन खिलाड़ियों को कुछ काम के सबक दिए.
इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें धोनी सनराइजर्स के युवा खिलाड़ियों जिनमें उमरान मलिक, अब्दुल समद भी शामिल हैं, के साथ बात कर रहे हैं. सभी खिलाड़ी हाथ बांधे धोनी की बातों को सुन रहे हैं. धोनी के ये गुरुमंत्र इन खिलाड़ियों को खूब काम आएंगे.
खिलाड़ी तो खिलाड़ी, सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में शामिल पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमंग बदानी भी महेंद्र सिंह धोनी की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. बेशक, इन्हें धोनी की सीख का बहुत फायदा होगा. आखिर वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शामिल रहे हैं. खेल की जितनी गहरी समझ धोनी को है उतनी बहुत कम लोगों में मिलती है.
CSK ने आसानी से SRH को हराया
अपने स्पिनर्स के दमदार खेल की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी और स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसके स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया. बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए. हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 134 का स्कोर ही बना सकी.
जवाब में रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे की बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप मे हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. कॉन्वे 57 गेंद पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं गायकवाड़ 35 रन बनाकर आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 9-9 रन बनाए. आखिर में चेन्नई ने 8 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया.
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई की टीम छह मैचों में से चार जीतकर अब तीसरे स्थान पर हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे और राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर है. तीनों टीमों के 8-8 अंक हैं लेकिन रनरेट के लिहाज से संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम चोटी पर है.