महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी, क्रिकेट में वापसी की डेट हुई फिक्स!

धोनी की अगुआई में भारत ने वनडे और टी20 दो विश्व खिताब जीते.

By India.com Staff Last Published on - February 26, 2020 11:23 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल जून-जुलाई में आईसीसी के 50 ओवर के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार मिली थी. इसके बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के मुताबिक ब्रेक के तहत धोनी टीम से बाहर हैं. इस बीच उनके इंटरनेशनल करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है.

Powered By 

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा- गेंदबाजों के कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी

लेकिन अब धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से पूर्व 2 मार्च को चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू करेंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स का यह करिश्माई कप्तान एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेगा. धोनी की अगुआई में भारत ने दो विश्व खिताब जीते.

आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी.

सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बताया, ‘धोनी दो मार्च से एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे. वह उस समय उपलबध अन्य खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा जब सारे खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे.’

विदेशी लीग में खेलना चाहते हैं पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा, गेंद अब BCCI के पाले में

सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते अभ्यास करने की उम्मीद है. इसके बाद वह ब्रेक लेंगे और फिर वापस लौटेंगे. रैना और रायडू पिछले लगभग तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे हैं.