MS Dhoni के मेंटर रहे देवल सहाय का लंबी बीमारी के बाद निधन, रांची में ली अंतिम सांस

रांची में पहली टर्फ पिच तैयार करने का श्रेय देवल सहाय को जाता है

By India.com Staff Last Published on - November 24, 2020 2:25 PM IST

MS Dhoni’s mentor Deval Sahay passes away: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के मेंटर रहे देवल सहाय (Deval Sahay) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को रांची के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. सहाय के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है. देवल के नाम से मशहूर सहाय का नाम देवब्रत था. रांची में पहली टर्फ पिच तैयार करने का श्रेय इन्हीं को जाता है. देवल को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 9 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

Powered By 

सहाय के बेटे अभिनव आकाश सहाय ने आईएएनएस से कहा, ‘घर पर करीब 10 दिन बिताने के बाद, उन्हें फिर से एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें जटिलताएं पैदा हो गई थीं और आज तड़के करीब 3 बजे रांची में उनका निधन हो गया.’

अंतिम संस्कार दोपहर करीब 1 बजे रांची में होगा

सहाय की बेटी मीनाक्षी, जो अमेरिका में रहती हैं, इन दिनों रांची में हैं. उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 1 बजे रांची में होगा. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर देवल सहाय, रांची में पहली टर्फ पिच तैयार करने में सहायक थे. मेकॉन में, जहां वे मुख्य अभियंता थे, और फिर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में थे, जहां से वे निदेशक (कार्मिक) के रूप में सेवानिवृत्त हुए.

धोनी के पिता ने मेकॉन में भी काम किया था. जब वह सीसीएल में थे, सहाय ने एक युवा धोनी को वजीफे पर रखा और उन्हें टर्फ पिचों पर खेलने का पहला अवसर प्रदान किया. सहाय का कैरेक्टर धोनी की बॉयोपिक बॉलीवुड फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni: The Untold Story) में भी दिखाया गया है.