PAK v NZ: T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी
उस्मान खान को पाकिस्तान टीम में शामिल किए जाने का श्रेय मुख्य रूप से पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 9 में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को दिया जा रहा है.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें अनकैप्ड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मुहम्मद इरफान खान और सलामी बल्लेबाज उस्मान खान को पहली बार शामिल किया गया है. पाकिस्तान सुपर लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद इरफान और उस्मान पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. T20I सीरीज का आयोजन 18 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच लाहौर और रावलपिंडी में किया जाएगा.
कराची किंग्स के इरफान खान को 140.16 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाने के बाद पीएसएल 9 का उभरता हुआ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया. मियांवाली में जन्मे 21 वर्षीय इरफान ने 34 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.96 की स्ट्राइक-रेट से 499 रन बनाए हैं. इरफ़ान ने ICC U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 और 2022 में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
उस्मान पर UAE में 5 साल का बैन
मुल्तान सुल्तांस के उस्मान खान ने हालिया इवेंट में दो शतक और दो अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में मदद की, जहां वे आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड से हार गए. पीएसएल 8 में, कराची में जन्मे 28 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ 36 गेंदों में शतक बनाया था – जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक था. कुल मिलाकर, उस्मान ने 36 T20 खेले हैं जिसमें उन्होंने 146.12 की स्ट्राइक-रेट से 1,207 रन बनाए हैं.
उस्मान हाल ही में संपन्न 29 खिलाड़ियों के फिटनेस कैंप का हिस्सा थे, जिसका आयोजन पाकिस्तान आर्मी के प्रशिक्षकों द्वारा किया गया था. पिछले हफ्ते, 28 वर्षीय को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने दायित्वों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल के लिए बैन कर दिया था.
टीम में दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी कलाई के स्पिनर अबरार अहमद हैं. उन्हें इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फिटनेस कारणों से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद वापस लौट आए. वह ओसामा मीर के साथ टीम के दूसरे कलाई के स्पिनर होंगे. टीम में ऑलराउंडर इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी शामिल किया गया है. दोनों रिटायरमेंट वापस लेने के बाद टीम में आए हैं.
10 दिन तक चलने वाली इस सीरीज के तीन मैच रावलपिंडी जबकि दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे. स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड में कुछ समय के लिए जेल की सजा भी काटने वाले आमिर ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2020 में खेला था और फिर दुनिया भर में T20 लीग में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने तत्कालीन कोच मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के साथ मतभेद के कारण यह कदम उठाया था.
स्पिन ऑलराउंडर इमाद ने नवंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन बोर्ड और चयनकर्ताओं के मनाने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन किया और उनकी टीम खिताब जीतने में सफल रही.
न्यूजीलैंड T20I के लिए पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर , उस्मान खान, ज़मान खान.
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: हसीबुल्लाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबज़ादा फरहान, और सलमान अली आगा