मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब, दिल्ली को फिर हाथ लगी निराशा
मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब दूसरे बार अपने नाम कर लिया है.
Mumbai Indians New WPL Champions: मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. मुंबई की टीम ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली को 8 रनों से हराकर चैंपियन बनी.
फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए खिताबी भिड़ंत में मुंबई ने 20 ओवर में 149 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 141 रन ही बना सकी और खिताबी मुकाबला हार गई.
हरमनप्रीत कौर में फाइनल में किया कमाल
मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया. हरमनप्रीत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 44 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत कौर के अलावा नैट सीवर ब्रंट ने 28 गेंद पर 30 रन बनाए. इन दोनों की बल्लेबाजी के दमपर मुंबई की टीम 149 रन के स्कोर तक पहुंच पाई और खिताबी मुकाबला दिल्ली से जीतने में कामयाब रही.
दिल्ली बल्लेबाजी में रही फेल
खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही. फाइनल का प्रेशर दिल्ली के बल्लेबाज झेल नहीं पाए. दिल्ली की ओर से फाइनल में मारिजान कैप 40 और जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 30 रन बनाकर संघर्ष किया. हालांकि इन दोनों के अलावा और कोई भी खिलाड़ी पिच पर टिक नहीं सका और टीम को एक बार फिर विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में निराशा हाथ लगी और टीम हार गई.