तिलक के रिटायर्ड आउट पर मचे बवाल पर MI के कोच ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया गया फैसला

तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट दिए जाने पर मचा बवाल अब तक नहीं थमा है. इस मामले पर अब मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 5, 2025 4:30 PM IST

MI Coach on Tilkar Varma Retired Out Controversy: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करना अच्छा नहीं था लेकिन तब वह परिस्थितियों के अनुसार आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे और इसलिए यह रणनीतिक फैसला किया गया.

जयवर्धने ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्रिकेट में इस तरह की चीजें होती रहती हैं. और उसे बाहर करना अच्छा नहीं था लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा. यह उस समय एक रणनीतिक निर्णय था.’’

Powered By 

तिलक तेजी से रन नहीं बना पाए

तिलक ने भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक लगाए हैं. वह जब 23 गेंद पर 25 रन बना कर खेल रहे थे तब मुंबई की टीम ने उन्हें रिटायर्ड आउट करवा दिया और उनकी जगह मिशेल सेंटनर को भेजा गया जिनका स्ट्राइक रेट 106 है. मुंबई की यह रणनीति हालांकि कारगर साबित नहीं हुई और उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.

जयवर्धने ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तिलक शुरू में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. हमें उम्मीद थी कि वह तेज गति से रन बनाएगा लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आखिरी कुछ ओवरों तक इस उम्मीद में इंतजार किया कि तिलक तेजी से रन बनाएगा क्योंकि उसने क्रीज पर कुछ समय बिताया था. लेकिन वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था और तब मुझे लगा कि किसी नए खिलाड़ी को उतारना सही होगा.’’

शार्दूल ने किया लैंगर को खुश

दूसरी तरफ लखनऊ के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मुंबई के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की. मुंबई ने 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय तीन विकेट पर 143 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की.

लैंगर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर का वह ओवर (जिसमें उन्होंने सिर्फ सात रन दिए) शानदार था. इसने वास्तव में हमें मैच में बनाए रखा. इसके बाद निश्चित तौर पर आवेश खान ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिग्वेश राठी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. रवि बिश्नोई ने लय हासिल करना शुरू कर दिया है जो हमारे लिए वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण है.’’