जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने दिया अपडेट, जानिए क्या कहा ?

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चोटिल हो गए थे. वह सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 29, 2025 1:43 PM IST

Jasprit Bumrah recovery Update: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाना है. मुंबई की टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट से परेशान है. जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर संशय बना हुआ है. गुजरात टाइटंस के मैच से पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच माहेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर अपडेट दिया है.

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर अपडेट देते हुए कहा कि स्टार पेसर अभी भी बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं. जयवर्धने ने शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, बुमराह को छोड़कर हर कोई उपलब्ध है, जैसा कि मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में भी कहा था, वह हर दिन अपने कार्यक्रम से गुजर रहे हैं.

Powered By 

वापसी के लिए कोई खास समयसीमा नहीं है: जयवर्धने

हेड कोच ने कहा, बुमराह की रिकवरी अच्छी हो रही है, लेकिन उनकी वापसी के लिए कोई खास समयसीमा नहीं है. उन्होंने कहा,अभी तक सब कुछ ठीक लग रहा है, लेकिन एनसीए ने कोई समयसीमा नहीं दी है, इसलिए हम उस पर इंतजार करेंगे. जयवर्धने ने आईपीएल 2025 में एमआई के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा जताया. उन्होंने बताया, हमारे पास बहुत अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है और वह अलग-अलग चुनौतियां पेश करते हैं और हम इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इसके अलावाजयवर्धने ने पुष्टि की कि अर्जुन तेंदुलकर, जो एक संक्षिप्त बीमारी से उबर रहे थे, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर चयन के लिए विचार किया जाएगा.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चोटिल हुए थे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चोटिल हो गए थे. वह सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. बुमराह चोट की वजह से इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए.