मुंबई इंडियंस के टिम डेविड ने ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ XI में कप्तान रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में सिंगापुर के टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे सिंगापुर के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने ने पिछले साल अपनी ऑल टाइम टी20 XI इलेवन टीम का चयन किया था. जिसमें उन्होंने भारतीय दिग्गजों महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह दी थी, लेकिन उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को बाहर रखा था.
क्रिकेटएनमोर द्वारा जारी एक वीडियो में डेविड ने अपनी ऑलटाइम टी20 इलेवन में सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस गेल और शेन वॉटसन को चुना था. नंबर तीन पर उन्होंने विराट कोहली को जगह दी जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने एबी डिविलियर्स को रखा.
डेविड ने दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर धोनी को नंबर पर पांच पर रखा और उनके बाद किरोन पोलार्ड को नंबर छह के लिए अपनी टीम में शामिल किया. ऑलराउंडर ने आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और राशिद खान को क्रमश: नंबर 7, नंबर 8 और नंबर 9 के स्थान पर चुना.
उनकी टीम में सुनील नरेन इकलौते स्पिनर थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी.
टिम डेविड की ऑल-टाइम टी 20 XI: क्रिस गेल, शेन वॉटसन, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा नीलामी में डेविड को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों पर 46 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के और तीन चौके आए. हालांकि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन पिछले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से डेविड ने सभी को प्रभावित किया है.