ईरानी कप की चैंपियन बनी मुंबई, 27 साल का लंबा इंतजार किया खत्म
मुंबई की टीम ने इतिहास रचते हुए 15वीं बार ईरानी कप पर अपना कब्जा जमा लिया है. मुंबई ने 27 साल के लंबे इंतजार के बाद यह खिताब जीता है.
ईरानी कप को मुंबई के रूप में नया चैंपियन मिल गया है. मुंबई और शेष भारत के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और ड्रॉ पर समाप्त हुआ. हालांकि पहली पारी की बढ़त के आधार पर मुंबई ने यह खिताब अपने नाम कर लिया.
मुंबई के लिए ईरानी कप जीतना काफी खास रहा. मुंबई ने यह खिताब 27 साल के लंबे इंतजार के बाद जीता है. यह 15वीं बार है जब मुंबई की टीम ईरानी कप जीतने में कामयाब रही.
27 साल के सूखे को किया खत्म
मुंबई की टीम ने आखिरी बार 1997 में ईरानी कप की ट्रॉपी को जीता था. इसके बाद से मुंबई की टीम एक बार भी ईरानी कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. मुंबई ने इस बार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अपने नाम किया है. मुकाबले की बात करें तो इस मैच में मुंबई और शेष भारत की ओर से कई खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दमपर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
कैसा रहा मुकाबला?
मुंबई की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 537 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. पहली पारी में मुंबई की ओर से सरफराज खान ने बल्ले से कमाल की पारी खेलते हुए 222 रन बनाए थे. मुंबई की पहली पारी के जवाब में शेष भारत की टीम पहली पारी में 416 रन बना सकी थी. शेष भारत की ओर से अभिमन्यू ईश्वरन ने 191 रन की शानदार पारी खेली थी.
पहली पारी के बाद मुंबई ने अपनी दूसरी पारी 329 रन पर घोषित की. मुंबई की ओर से दूसरी पारी में ऑलराउंडर तनुश कोटियन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 114 रन की शतकीय पारी खेली. इस मुकाबले के 5वें दिन तक कोई नतीजा नहीं निकल सका जिसके कारण मैच को ड्रॉ घोषित किया गया.