MI VS DC: वानखेड़े में रोहित शर्मा ने फैंस को किया निराश, दहाईं का आंकड़ा नहीं छू सके
रोहित शर्मा सिर्फ पांच रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. मुस्तफिजुर रहमान ने उनका विकेट लिया.
आईपीएल 2025 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में रोहित शर्मा पर फैंस की नजरें थी, जो इस सीजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी बार खेलने उतरे थे, मगर इस मैच में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. रोहित शर्मा इस मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने पांच गेंदों का सामना किया और सिर्फ पांच रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने. मुस्तफिजुर ने टी-20 में चौथी बार रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया.
विकेट के पीछे अभिषेक पोरेल ने लपका शानदार कैच
रोहित शर्मा मुस्तफिजुर रहमान की गेंद को कदमों का इस्तेमाल करके सामने की ओर खेलना चाहते थे, मगर वह गेंद से काफी दूर रह गए और गेंद बाहरी किनारा लेकर विकेट कीपर की ओर गई, विकेट कीपर अभिषेक पोरेल ने दांयी ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.
500 मिस्ड कॉल, इतने दिनों तक फोन बंद रखना पड़ा, वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा खुलासा
वानखेड़े में फैंस हुए निराश
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा का स्टैंड के अनावरण के बाद हिटमैन पहला मुकाबला खेल रहे थे और इस सीजन आईपीएल का मुंबई में यह आखिरी मुकाबला था, जिसे लेकर रोहित शर्मा के फैंस को उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद थी. कई फैंस सफेद जर्सी में टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद रोहित को फेयरवेल भी देने पहुंचे थे, मगर फैंस को निराशा हाथ लगी. रोहित की फैमिली भी इस मुकाबले को देखने पहुंची थी, रोहित के आउट होने के बाद परिवार के चेहरे पर निराशा दिखी.