LSG vs MI: मैच से 1 दिन पहले तक पिता ICU में भर्ती, मोहसिन खान का जीत के बाद बड़ा खुलासा

लखनऊ को जीत दिलाने के बाद मोहसिन ने एक ऐसी बात बताई जिससे कई लोग अनजान थे.

By Cricket Country Staff Last Published on - May 17, 2023 12:14 AM IST

मार्कस स्टोइनिस की धमाकेदार 89 रन और फिर आखिरी ओवर में मोहसिन खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को 5 नों से मात दी. लखनऊ ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. मुंबई को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी लेकिन मोहसिन खान ने टिम डेविड और कैमरन ग्रीन को बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया. मोहसिन ने सिर्फ 5 रन खर्च किए और इस तरह उन्होंने अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

लखनऊ को जीत दिलाने के बाद मोहसिन ने एक ऐसी बात बताई जिससे कई लोग अनजान थे. मोहसिन ने बताया कि उनका ये प्रदर्शन ऐसे समय पर आया जब एक दिन पहले तक उनके पिता ICU में भर्ती थे.

Powered By 

 

मोहसिन खान ने कहा, “मेरा प्लान यही था कि जो प्रैक्टिस में करता हूं, उसी पर अमल करूं. यहां तक कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने भी उन्हें यही बताया। रन-अप वही है, आखिरी ओवर में इसे नहीं बदला। मैं अपने आप को शांत बनाए रखने की कोशिश कर रहा था, स्कोरबोर्ड को नहीं देखा और 6 गेंदें अच्छी तरह फेंकी। चूंकि विकेट ग्रिप कर रहा था, मैंने धीमी गेंद की कोशिश की, लेकिन मैंने उनमें से दो फेंकी और फिर यॉर्कर में बदली और यह रिवर्स भी हो रही थी.”

मोहसिन ने आगे कहा, “मेरे लिए मुश्किल समय था क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा था। मेरे पिता को कल आईसीयू से छुट्टी मिल गई और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए यह किया, वह देख रहे होंगे. मैं टीम और सहयोगी स्टाफ, गौतम [गंभीर] सर, विजय [दहिया] सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मैच खेलने का मौका दिया. , भले ही मैंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.”