IPL 2023: मैक्सवेल का फिटनेस को लेकर ये बड़ा बयान RCB को दे सकता है टेंशन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) अपने अभियान का आगाज 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु में करेगी.

By Press Trust of India Last Published on - March 25, 2023 2:30 PM IST

बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों में जुटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उनके बाएं पांव की चोट भले ही ठीक हो गई है लेकिन उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने में अभी कई महीने लगेंगे.

ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी पिछले साल नवंबर में अपनी टीम के T20 वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने के बाद अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में दुर्घटनावश चोटिल हो गया था.

Powered By 

मैक्सवेल को इसके बाद ऑपरेशन कराना पड़ा था. उन्होंने हाल में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की और अब वह आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं. मैक्सवेल ने आरसीबी के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा,‘‘ मेरा पांव ठीक है लेकिन मुझे शत-प्रतिशत फिट होने में अभी कई महीने लगेंगे.’’

इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह आरसीबी की तरफ से आईपीएल में अपनी भूमिका निभाने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा पांव ठीक रहेगा और मैं अपनी भूमिका निभाने में सफल रहूंगा.’’

IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है जिसमें पहले मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स का मुकाबला 4 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) अपने अभियान का आगाज 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु में करेगी.