डेल स्टेन ने एबी डीविलियर्स के खिलाफ जीती जंग, T20 में पहली बार किया ये कारनामा

स्टेन ने अपने चार ओवर के कोटे में महज 10 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए

By India.com Staff Last Published on - December 2, 2019 2:18 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस समय देश के मजांसी सुपर लीग टी-20 (MSL) टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. स्टेन इस लीग में केपटाउन ब्लिट्ज की ओर से खेल रहे हैं.

Powered By 

Hamilton Test, NZvENG: जो रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड को 101 रन की बढ़त

रविवार को खेले गए मुकाबले में स्टेन की टीम ने हेनरिक क्लासें की अगुअवाई वाली तश्वाने स्पार्टंस को 15 रन से पराजित कर दिया. इस मुकाबले में ब्लिट्ज टीम की जीत में जिस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई वो थे स्टेन.

https://twitter.com/MSL_T20/status/1201153339095953415?ref_src=twsrc%5Etfw

गेल को पछाड़ जो रूट ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते टेस्ट कप्तान बने

स्टेन ने अपने चार ओवर के कोटे में महज 10 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए जिसमें खतरनाक एबी डीविलियर्स का विकेट भी शामिल था. स्टेन की इस धारदार गेंदबाजी को देख फैंस भी खुद को नहीं रोक और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस चहेते गेंदबाज को जमकर प्रशंसा की.

https://twitter.com/YashdeVilliers/status/1201166403623014400?ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/YashdeVilliers/status/1201165452589666304?ref_src=twsrc%5Etfw

स्टेन की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट होने वाले डीविलयर्स ने 26 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे. टी20 में ये पहला मौका है जब डीविलियर्स को स्टेन ने आउट किया है.