Mzansi Super League: डिविलियर्स की पारी पर एल्‍बी मोर्कल का अर्धशतक भारी

तश्‍वाने स्‍पार्टंस टीम की ओर से रखे गए 189 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केशव महाराज की कप्‍तानी वाली डरबन हीट टीम ने 1 गेंद बाकी रहते 8 विकेट पर विजय हासिल कर ली।

By Cricket Country Staff Last Updated on - December 13, 2018 9:18 PM IST

कप्‍तान एबी डिविलियर्स की 52 गेंदों पर खेली गई 93 रन की नाबाद पारी भी तश्‍वाने स्‍पार्टंस टीम को जीत नहीं दिला सकी।

दक्षिण अफ्रीका में पहली पारी खेली जा रही मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) टी-20 प्रतियोगिता में केशव महाराज की अगुवाई वाली डरबन हीट टीम ने तश्‍वाने स्‍पार्टंस को 2 विकेट से शिकस्‍त दी।

Powered By 

पढ़ें: निर्णायक मुकाबले में बांग्‍लादेश के सामने होगी वेस्‍टइंडीज की चुनौती

तश्‍वाने स्‍पार्टंस टीम की ओर से रखे गए 189 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केशव महाराज की कप्‍तानी वाली डरबन हीट टीम ने 1 गेंद बाकी रहते 8 विकेट पर विजय हासिल कर ली।

डरबन हीट की ओर से एल्‍बी मोर्कल ने 28 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। कप्‍तान केशव महाराज ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए। हेनरिक क्‍लासेन ने 26 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्‍कों की मदद से 36 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज सारेल इर्वी ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए।

पढ़ें: पहली जीत की तलाश में गौतम गंभीर के बगैर उतरेगी दिल्‍ली

तश्‍वाने स्‍पार्टंस की ओर से लुथो सिपाम्‍ला ने 4 ओवर में 37 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए।