Naseem Shah Injury: नसीम शाह हुए चोटिल, पाकिस्तान को एशिया कप से पहले लगा बड़ा झटका

नसीम शाह के चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी खेमे में काफी हलचल है. शाह पाकिस्तानी गेंदबाजी का अहम हिस्सा हैं. इस युवा पेसर की चोट से बाबर आजम की टीम की प्लानिंग बिगड़ सकती है.

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 16, 2023 11:52 AM IST

युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह को कंधे में चोट लग गई है. इसके बाद वह लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स और गॉल टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

कैसी है नसीम शाह की चोट

अगर नसीम की चोट गंभीर होती है तो यह बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के लिए बुरी खबर होगी. इसी महीने के अंत से एशिया कप की शुरुआत होनी है. और फिर अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप खेला जाएगा. और नसीम पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण का एक अहम हिस्सा हैं.

Powered By 

20 साल के नसीम शाह ने श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए सात मैच खेले हैं. उन्होंने इसमें 19.40 के औसत और 7.32 के इकॉनमी से विकेट लिए हैं.

पीसीबी के NOC पर सवाल

पाकिस्तानी क्रिकेटर दुनियाभर की लीग में खेलते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने खिलाड़ियों को इन लीग्स में खेलने के लिए अनापत्ति पत्र (NOCs) बहुत आसानी से दे देता है. ऐसे में एशिया कप से पहले अपने खिलाड़ियों को इसकी इजाजत देने पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में आने वाली सीरीज के लिए क्या पाकिस्तान अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ उतर पाएगा यह भी एक सवाल है.

अफगानिस्तान वनडे सीरीज और 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान सीरीज), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर