इंग्लैंड के गेंदबाज ने बिना रन दिए 9 गेंदो में 4 विकेट झटके

सैम कर्रन के शानदार स्पेल की मदद से सरे ने ग्लूस्टरशायर को 2 विकेट से हराया।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - August 18, 2017 9:00 AM IST
सैम कर्रन © Getty images
सैम कर्रन © Getty images

इंग्लैंड में हो रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लॉस्ट में एक गेंदबाज ने 9 गेंदो के अंदर बिना कोई रन दिए 4 विकेट लिए, जिसमें से तीन विकेट तो एक ही ओवर में आ गए। यह गेंदबाज हैं इंग्लैंड के सैम कर्रन जिनके इस शानदार स्पेल की वजह से सरे ने ग्लूस्टरशायर को करीबी मुकाबले में दो विकेट से हराया। ग्लूस्टरशायर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। जिसमें से चार विकेट सैम कर्रन के खाते में गए। 4 ओवर के अपने स्पेल में सैम ने कुल 13 रन दिए लेकिन चार विकेट उन्होंने 9 गेंदो में बिना कोई रन दिए निकाले।

सैम ने अपने दूसरे ही ओवर में बिना रन दिए 3 विकेट लिए। मैच के चौथे ओवर में जब सैम गेंदबाजी करने आए तो क्रीज पर ग्लूस्टरशायर के सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड और माइकल क्लिंगर मौजूद थे। सैम ने पहली ही गेंद पर क्लिंगर को मिड ऑफ पर कैच कराया। ओवर की तीसरी गेंद पर उनके साथी मस्टर्ड भी सैम की शानदार यॉर्कर के सामने बोल्ड हो गए। सैम ने अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को शून्य पर बोल्ड कर अपने तीन विकेट पूरे किए। उनके इस ओवर की बदौलत ग्लूस्टरशायर की बल्लेबाजी की शीर्ष क्रम पूरी तरह बिखर गया जिसके बाद टीम लगातार विकेट खोती चली गई और केवल 130 रन बना सकी। [ये भी पढ़ें: पहला वनडे जीतने के इरादे से दांबुला पहुंची टीम इंडिया]

Powered By 

सैम उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में मेडन ओवर में विकेट लिए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के वहाब रियाज(सीपीएल), भारत के जयदेव उनादकट(आईपीएल) और इंग्लैंड के ही जॉर्डन क्लॉर्क ये कारनामा कर चुके हैं।