VIDEO: इस बब्बर शेर के अंदर दिल बहुत बड़ा है... सिद्धू ने कोहली की तारीफों के पुल बांधे

सिद्धू ने कहा, कोहली ने प्रयास पूरा किया लेकिन कुछ चीजें आपके बस के बाहर है. जिसे ठीक नहीं किया जा सकता उसे सहना ही पड़ता है

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 23, 2024 7:38 PM IST

नई दिल्ली. आरसीबी की टीम का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो सका. बुधवार को खेले गए पहले एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को चार विकेट से हरा दिया. आरसीबी के लिए एक बार फिर विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ऑरेंज कैप के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

आरसीबी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में लगातार कई मुकाबले गंवाए, मगर टीम ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.

Powered By 

सिद्धू ने कोहली की तारीफ में कही बड़ी बात

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, आर पार की लड़ाई थी, जीवन मरन की लड़ाई थी, स्वाभिमान की लड़ाई थी और अस्तित्व की लड़ाई थी. यहां दूसरा मौका नहीं मिलेगा. आपने कितने सारे मौके गंवाए हैं, जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स जीत की हकदार थी. सिद्धू ने कहा, और कोहली का दिल बड़ा है दोस्त, इस बब्बर शेर के अंदर दिल बहुत बड़ा है, दरिया के जैसा बहता है, प्रयास पूरा किया लेकिन कुछ चीजें आपके बस के बाहर है. जिसे ठीक नहीं किया जा सकता उसे सहना ही पड़ता है. आरसीबी रफ्ता- रफ्ता चलते गए और अंत में आके वह बिखर गए.

विराट कोहली का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने 15 मैच की 15 इनिंग में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 741 रन बनाए. कोहली के बल्ले से इस सीजन एक शतक और पांच अर्धशतक आया.