यह सही नहीं है, टूर्नामेंट की रौनक खत्म हो जाएगी... नवजोत सिंह सिद्धू के निशाने पर आईसीसी
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, यह सही नहीं है. तगड़ी टीमें अब बारिश की वजह से पीछे रह गई तो इससे टूर्नामेंट की रौनक खत्म हो जाएगी.
नई दिल्ली. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत-कनाडा का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. फ्लोरिडा में खेले गए इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. एक दिन पहले आयरलैंड और यूएसए का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. मैदान पर कवर्स नहीं होने से आउटफील्ड गीली रह गई और ग्राउंड्समैन की कड़ी मेहनत के बाद भी मैच नहीं खेला जा सका. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने लगातार मैच के रद्द होने पर नाराजगी जताई है और सिद्धू के निशाने पर भी आईसीसी है.
‘टीमों की काबिलियत डिक्टेट करे आईसीसी’
नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा कि आईसीसी की चाहिए की कंडीशन को वेदर डिक्टेट नहीं करें, टीमों की काबिलियत डिक्टेट करें. उन्होंने पूरे मैदान पर कवर्स नहीं होने पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि जब आप बॉस्केट बॉल खेलते हो, रग्बी खेलते हो तो पूरा कवर्ड स्टेडियम होता है और आईसीसी जिसके पास काफी पैसा हो तो यह सुनिश्चित होना चाहिए कि काबिलियत का आकलन हो.
‘टूर्नामेंट की रौनक खत्म हो जाएगी’
उन्होंने कहा कि आयरलैंड और यूएसए का मैच बारिश से रद्द हुआ तो पाकिस्तान बाहर हो गया, अब इंग्लैंड-नामीबिया मैच में बारिश हो रही है तो इंग्लैंड पर भी खतरा मंडरा रहा है. यह सही नहीं है. तगड़ी टीमें अब बारिश की वजह से पीछे रह गई तो इससे टूर्नामेंट की रौनक खत्म हो जाएगी.
सुनील गावस्कर और माइकल वॉन ने भी उठाए सवाल
बता दें कि इससे पहले सुनील गावस्कर और माइकल वॉन ने भी इसे लेकर सवाल उठाए थे. सुनील गावस्कर ने टीवी कार्यक्रम में कहा, आईसीसी को ऐसे जगह मैच आयोजित नहीं करने चाहिए, जहां पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर न हों.आप पिच को ढककर मैदान के बाकी हिस्सों को गीला नहीं होने दे सकते. वहीं माइकल वॉन ने कहा, हमारे पास पूरे मैदान को कवर करने के लिए अधिक कवर क्यों नहीं हैं, यह मेरी समझ से परे है. खेल में इतना पैसा होने के बावजूद भी हमें गीले आउटफील्ड के कारण खेल रद्द करने पड़ते हैं.