मुंबई इंडियंस का सपना टूटा, कप्तान हार्दिक पांडया ने बताया- कहां हुई गलती ?

204 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की पारी से 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. उन्होंने आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 2, 2025 7:19 AM IST

Hardik Panya Blame bowlers: श्रेयस अय्यर के 41 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब तीन जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है. इस हार के साथ टीम का छठा खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. टीम से हार से कप्तान हार्दिक पांड्या निराश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद हार की वजह भी बताई है.

हार्दिक पांड्या ने कहा, जिस तरह से श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाज़ी की, उन्होंने जोखिम उठाया और कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, हमने एक पार स्कोर बनाया था लेकिन एक गेंदबाज़ी यूनिट के तौर पर हम और बेहतर कर सकते थे.

Powered By 

अगर हमारे गेंदबाजों ने…

उन्होंने कहा, पंजाब के बल्लेबाजों ने हमें दबाव में डाल दिया और हम अपनी रणनीति को अमली जामा नहीं पहना पाए. उन्होंने कहा, मैं विकेट को दोष नहीं दूंगा, अगर मैंने गेंदबाजों को बेहतर ढंग से मैनेज किया होता तो शायद तस्वीर कुछ और हो सकती थी.

क्या रहा मैच का हाल ?

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल के वर्षाबाधित दूसरे क्वालीफायर में छह विकेट पर 203 रन बनाए, करीब सवा दो घंटे विलंब से शुरू हुए मुकाबले में एक भी ओवर कम नहीं किया गया. मुंबई के लिये जॉनी बेयरस्टो (38), तिलक वर्मा (44) और सूर्यकुमार (44) ने बड़े स्कोर की नींव रखी. नमन धीर ने भी 18 गेंद में 33 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया.

श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी

मुंबई के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने जीत के लिये 204 रन का लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन श्रेयस ने आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढी. उन्होंने आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए जिसकी मदद से पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रेयस ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया. मुंबई के लिये आज जसप्रीत बुमराह का खराब फॉर्म भारी पड़ा जिन्होंने चार ओवर में 40 रन दे डाले और एक भी विकेट नहीं ले सके

इसके अलावा टीम को नेहाल वढेरा (48) को दो जीवनदान देना भारी पड़ गया. नमन धीर ने मिचेर सेंटनेर की गेंद पर पहले उनका आसान कैच टपकाया जबकि ट्रेंट बोल्ट ने हार्दिक पंड्या के ओवर में वढेरा का कैच फाइन लेग पर उस समय छोड़ा जब वह 13 रन पर खेल रहे थे. वढेरा ने इसका फायदा उठाते हुए 29 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. उन्होंने कप्तान श्रेयस के साथ चौथे विकेट के लिये 84 रन भी जोड़े, जिससे पंजाब की टीम जीत तक पहुंच सकी.