RR vs PBKS: राजस्थान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेल खुशी से गदगद हुए नेहाल, श्रेयस को लेकर भी कही खास बात
पंजाब के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से धमाका कर नेहार बढ़ेरा काफी खुश नजर आए.
Nehal Wadhera on His Batting: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया. रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 209 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की टीम इस जीत के साथ 17 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
पंजाब की इस जीत में नेहाल बढ़ेरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वढेरा पंजाब के विशाल स्कोर के उत्प्रेरक थे क्योंकि उन्होंने 37 गेंदों में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली और कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ दो पचास से अधिक की साझेदारी भी की. यह वढेरा का सीजन का दूसरा अर्धशतक था. अय्यर ने 30 रनों की पारी खेली जबकि शशांक ने 27 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जो सीजन का उनका दूसरा अर्धशतक था.
24 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि ढीली गेंदों को हिट करने के सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें पूरे सीजन में 200 रन के आंकड़े को छूने में मदद की. वढेरा ने कहा, “कप्तान और कोच के साथ बातचीत स्पष्ट हो गई है. हमें ढीली गेंदों को दंडित करना होगा, इसलिए हम लगातार 200 रन बना रहे हैं. इस सकारात्मक दृष्टिकोण ने हमारी मदद की है. मुझे लगता है कि तैयारी नेट्स में होती है. खिलाड़ी जिस तरह से नेट्स में खेलते हैं, वे खेल में भी उसी तरह खेलते हैं. आज काफी गर्मी है, लेकिन सतह अच्छी दिख रही है. हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं, मुझे पूरा यकीन है कि हम इस मैच को जीत लेंगे.”
पंजाब किंग्स के लिए नेहाल बढ़ेरा के अलावा हरप्रीत बरार ने कमाल की गेंदबाजी की उन्होंने मुकाबले में राजस्थान के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया. बरार ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. बरार ने राजस्थान की ओर से पूरी तरह से मैच वापस पलट दिया. उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड मिला.