ऑस्ट्रेलियाई कोच बोले, 'बिगड़े लड़कों' की तरह खेलती थी स्मिथ की टीम

स्मिथ की कप्तानी में कैमरून बैनक्रॉफ्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते पकड़े गए थे।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - June 15, 2018 5:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़े गेंद से छेड़छाड़ के मामले पर कई बयान आ चुके हैं लेकिन सबसे चौंकाने वाला बयान टीम के नए कोच जस्टिन लैंगर ने दिया है। डैरन लेहमेन के इस्तीफा देने के बाद कोच पद पर नियुक्त किए गए लैंगर ने ब्रिटिश स्काई टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बिगड़े हुए लड़कों की तरह खेल रही थी और स्टीवन स्मिथ टीम को संभाल नहीं पा रहे थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-afghanistan-one-off-test-day-2-in-bengaluru-afghanistan-2nd-inning-720285″][/link-to-post]

Powered By 

लैंगर ने कहा, “एक समय पर विपक्षी टीम हमे पसंद नहीं करती थी क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते थे, हम काबिल थे और काफी मैच जीतते थे। अगर विपक्षी टीम अच्छा खेल रही है तो उसे नापसंद करना आसान है। लेकिन पिछले 12 महीनों में मैदान पर कानाफूसी और अभद्र टिप्पणियां हो रही हैं, टीम बिगड़े हुए लड़कों की तरह खेल रही है।”

स्टीवन स्मिथ की कप्तानी के बारे में बात करते हुए लैंगर ने कहा, “मुझे लगता है कि स्मिथ कप्तानी में मजबूत नहीं था लेकिन उसे इस खेल से प्यार है। मैं आजकत जितने भी खिलाड़ियों से मिला हूं, वो उनमें से सबसे ज्यादा अभ्यास करता है और वो एक बेहद अच्छा लड़का है, इस बात में कोई शक नहीं है।”

लैंगर ने बताया कि गेंद से छेड़छाड़ की खबर सुनने के बाद एक पूर्व खिलाड़ी के तौर पर वो लगभर मर गए थे। उन्होंने कहा, “आप ये सोचते हैं कि ये स्थिति यहां तक कैसे पहुंची लेकिन ये हो चुका है और अब हमे ये कोशिश करनी होगी कि हम इससे सबक लें और बेहतर बने क्योंकि हम शर्मिंदा नहीं हो सकते हैं।”