PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, माइकल ब्रेसवेल होंगे कप्तान
माइकल ब्रेसवेल पाकिस्तान के खिलाफ आगामी T20 सीरीज में कीवी टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज में दोनों टीमें 5 T20I मैच खेलेंगी.
चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पाकिस्तान के खिलाफ आगामी T20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे. ब्रेसवेल, जो पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे, पिछले साल मार्च के बाद से चोट से परेशान रहे. चोट से वापसी करने के बाद उन्होंने क्रिकेट में शानदार वापसी की है और प्लंकेट शील्ड में अपने पहले मैच में ही गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी प्रदर्शन कर सभी को चौंकाया.
पाकिस्तान दौरे पर ऑलराउंडर ब्रेसवेल एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेगा जिसमें अनुभवी T20I खिलाड़ी शामिल है. वहीं, टिम रॉबिन्सन और विल ओ’रूर्के को पहली बार T20I टीम में चुना गया है. विल ओ’रूर्के ने इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के लिए हैमिल्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. डेब्यू टेस्ट में ओ’रूर्के 5 विकेट हॉल के साथ कुल 9 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे. 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 19 की औसत से 12 विकेट लेकर कैंटरबरी किंग्स को सुपर स्मैश ग्रैंड फ़ाइनल तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ब्रेसवेल की वापसी रोमांचक
न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा कि ब्रेसवेल ने पिछले साल चोट से उबरने के लिए शानदार समर्पण दिखाया. वेल्स ने कहा, “माइकल को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है और उसे फिर से क्रिकेट खेलते हुए देखना रोमांचक होगा.”
पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की T20I टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी