भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की घोषणा
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल को दिया एक और मौका, जिमी निशाम की टीम में वापसी

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए खराब दौर से गुजर रहे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल में एक बार फिर से भरोसा दिखाते हुए उन्हें 15 सदस्यीय टीम में स्थान दिया है। गप्टिल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके थे। न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए भारतीय मूल के खिलाड़ी जीत पटेल को टीम में शामिल नहीं कर चौंकाने वाला फैसला किया है। इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर जिमी निशाम ने चोट के बाद वापसी की है।
न्यूजीलैंड के सेलेक्टर गेविन लारसन ने कहा जिमी ने कड़ी मेहनत की है ताकि वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए शारिरिक रूप से तैयार रहे। लारसन ने आगे कहा कि दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जिमी और डग ब्रेसवेल के होने से टीम को संतुलन बनाने में मदद मिलती है, खासकर जब आप ऐसी पिचों पर खेल रहे होते हैं जहां स्पिन गेंदबाजों की डिमांड ज्यादा होती है। [Also Read: विराट कोहली में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने के सारे गुण: रिकी पोंटिंग]
लारसन ने भारतीय टीम के घरेलू रिकॉर्ड की तारीफ करते हुए कहा भारत घरेलू रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने न्यूजीलैंड के सीरीज जीतने की उम्मीद भी की। लारसन ने कहा हमें भारत में सीरीज जीतना बाकि है और यह हम सबके लिए मोटिवेट कर रहा है। हमारे पास एक अनोखा इतिहास रचने के लिए 3 टेस्ट मैच का मौका है।
न्यूजीलैंड टीम 22 सितंबर को टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेलेगी। इसके अलावा दो टेस्ट मैच कोलकाता और इंदौर में खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज भी भारत के साथ खेलेगी।
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है।
न्यूजीलैंड:
केन विलियमसन( कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, जिमी निशाम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रांकी, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वागनर, बीजे वाटलिंग(विकेटकीपर)।