Champions Trophy के लिए न्यूजीलैंड ने किया खतरनाक स्क्वॉड का ऐलान, सैंटनर को दी कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने खतरनाक स्क्वॉड का ऐलान किया है. टीम की कप्तानी सैंटनर को दी गई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - January 12, 2025 12:14 PM IST

New Zealand Squad for Champions Trophy: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में होने वाली ट्राई-सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर की अगुवाई में टीम का ऐलान किया. इस टीम में विल ओ’रूर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ जैसे युवा तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है.

बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर पहली बार किसी बड़े आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाल रहे हैं. सैंटनर को पिछले महीने न्यूजीलैंड की सफेद गेंद (वनडे और टी20) टीम का स्थायी कप्तान नियुक्त किया गया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में सफल कप्तानी की थी.

Powered By 

सैंटनर को मिली कप्तानी

बेन सियर्स पिछले साल यूएसए और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी थे. वह अब चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं. वहीं, विल ओ’रूर्के और नाथन स्मिथ ने हाल के समय में शानदार प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की की है. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “आईसीसी टूर्नामेंट हमारे खेल का शिखर हैं, और इसमें देश का प्रतिनिधित्व करना बड़ा सम्मान है.”

टीम में सैंटनर के अलावा अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन और टॉम लैथम जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं. लैथम विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. स्पिन विभाग में सैंटनर के साथ माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे.

3 फरवरी को पाकिस्तान रवाना होगी कीवी टीम

तेज गेंदबाजी की अगुआई मैट हेनरी करेंगे, जिनका साथ अनुभवी लॉकी फर्ग्यूसन देंगे. बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विल यंग और डेरिल मिचेल जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी शामिल हैं. न्यूजीलैंड टीम 3 फरवरी को पाकिस्तान रवाना होगी. वहां पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची और लाहौर में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी. इसके बाद 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेलेगी.

न्यूजीलैंड ने 2000 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था, जिसे तब “आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी” कहा जाता था. फाइनल में उन्होंने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. कोच स्टीड ने कहा, “हम इस टूर्नामेंट के इतिहास और अपनी पुरानी सफलता को याद रखते हुए एक बार फिर वैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं.”

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरेल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बीन सीर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग.