पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 70 रनों से हराया

न्यूजीलैंड की ओर से निकोलस ने सर्वाधिक 82 रन बनाए।

By Devbrat Bajpai Last Updated on - January 25, 2016 4:43 PM IST
मार्टिन गप्टिल © Getty Images
मार्टिन गप्टिल © Getty Images

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 70 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोलस ने 82 व मिचेल सेंटेनर, मैट हेनरी ने 48-48 रनों की पारियां खेलीं। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान का यह फैसला सही साबित होता नजर आया जब उसने न्यूजीलैंड के 99 रनों पर 6 विकेट निकाल लिए। लेकिन इसके बाद हेनरी निकोलस ने एक छोर पर खूंटा गाड़ लिया और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक खेले। निकोलस ने 111 गेंदों पर 82 रन बनाए और अंत तक डटे रहे। निचले क्रम में मिचेल सेंटेनर और मैट हैनरी ने उनका अच्छा साथ निभाया। सेंटेनर के साथ निकोलस ने 79 रनों की साझेदारी निभाई। इस तरह न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 280 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और अनवर अली ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मोहम्मद इरफान ने दो विकेट लिए। फुल स्कोरकार्ड: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे, वेलिंगटन

जवाब में 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 37 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज(42) ने बाबर आजम(62) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन हफीज के आउट होते ही एक बार फिर से विकटों का पतझड़ शुरू हो गया और पूरी पाकिस्तानी टीम 46 ओवरों में कुल 210 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान 70 रनों से मैच हार गई। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए वहीं ग्रांट इलियट ने तीन विकेट लिए। इनके अलावा कोरी एंडरसन, मिचेल सेंटेनर और केन विलियमसन को एक-एक विकेट मिला।

Powered By