ICC वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

बुधवार का जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

By Cricket Country Staff Last Published on - February 20, 2019 3:36 PM IST

बांग्लादेश पर वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत का फायदा न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी रैंकिंग में मिला है। बुधवार का जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार को लगातार तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर उनका क्लीन स्वीप किया। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम 112 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

Powered By 

न्यूजीलैंड ने पहले दो वनडे में बांग्लादेश पर 8 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि तीसरे मुकाबले में 88 रन से जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड को फायदा, बांग्लादेश को नुकसान

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 की करारी शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड की टीम तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई थी। बांग्लादेश की टीम को हालिया सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली 0-3 की हार का नुकसान हुआ है। तीन अंकों का नुकसान के साथ 90 अंक लेकर वह फिलहाल सातवें स्थान पर है।

ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग

आईसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर बनीं हुई है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के पास 126 जबकि भारत के पास 122 अंक हैं। न्यूजीलैंड 112 अंक लेकर तीसरा जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान आ गई है। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम है उसके 102 अंक हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल वनडे रैंकिंग

  1. इंग्लैंड           126
  2. भारत            122
  3. न्यूजीलैंड       112
  4. द.अफ्रीका    111
  5. पाकिस्तान    102