Coronavirus के चलते न्‍यूजीलैंड का बांग्‍लादेश दौरा टला, अगस्‍त में शुरू होनी थी सीरीज

बांग्‍लादेश में धीरे-धीरे कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है।

By Cricket Country Staff Last Published on - June 23, 2020 5:15 PM IST

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक अहम फैसला लिया है। न्‍यूजीलैंड की टीम को बांग्‍लादेश का दौरा करना था, जिसे अब टाल दिया गया है। कोरोनावायरस के चलते बांग्लादेश का अगस्त-सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज स्थगित कर दी है।

टिम पेन की आशंका : भारत के खिलाफ MCG में नहीं होगा Boxing Day Test, बताई ये वजह

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। ढाका ट्ब्यिून ने बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी के हवाले से कहा, ” मौजूदा कोविड-19 महामारी को देखते हुए अगस्त 2020 में एक पूर्ण क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करना की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण होगी। हम खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और संबंधित हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं।”

Powered By 

उन्होंने कहा, ” इस स्थति में, बीसीबी और एनजेडसी ने मिलकर सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हमें लगता है कि इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों तथा दोनों टीमों में गहरी निराश होगी। लेकिन मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी इस स्थिति को समझती है।”

वसीम जाफर को रिटायरमेंट के बाद मिली नई जिम्‍मेदरी, बने उत्‍तराखंड के मुख्‍य कोच

बांग्लादेया को न्यूजीलैंड के दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जोकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। बांग्लादेश में कोविड-19 के अब तक 115,786 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 1,502 लोगों की मौत हो चुकी है। टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।