वेस्टइंडीज के शे होप ने पकड़ा साल 2017 का सबसे जबर्दस्त कैच: वीडियो
कीमार रोच की गेंद पर नील वैगनर का गली में पकड़ा कैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में भले ही वेस्टइंडीज की टीम हार की कगार पर हो लेकिन उसके खिलाड़ी शे होप ने इस मुकाबले में अपने जबर्दस्त कैच से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शे होप ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज कीमार रोच की गेंद पर नील वैगनर का जबर्दस्त कैच पकड़ा। शे होप ने इस कारनामे को गली पोजिशन पर अंजाम दिया। दरअसल कीमार रोच ने वैगनर को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जिसे उन्होंने ड्राइव करने की कोशिश की। इसी बीच गेंद ने उनके बल्ले का बाहर किनारा लिया और गली पर खड़े शे होप ने अपनी बांई ओर जबर्दस्त डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया। इस कैच को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। इसे साल 2017 का सबसे शानदार स्लिप कैच भी बताया जा रहा है।
बोल्ट ने भी लपका गजब का कैच
वैसे सिर्फ शे होप ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी अपनी गेंद पर कमाल का कैच लपका। बोल्ट अपना 7वां ओवर फेंक रहे थे। उनके सामने बल्लेबाज थे शिमरॉन हेटमायर। बोल्ट ने दूसरी गेंद फेंकी और शिमरॉन ने गेंद को सीधा बोल्ट की तरफ खेल दिया। गेंद दूसरे छोर पर खड़े खिलाड़ी की तरफ जा रही थी तभी बोल्ट ने छलांग लगा दी और शरीर को पूरी तरह से हवा में कर लिया। डाइव लगाने के दौरान बोल्ट का शरीर पूरी तरह से हवा में था। बोल्ट ने हवा में ही गेंद को कैच कर लिया और जब वो मैदान पर गिरे तो गेंद उनके हाथ पर थी और उन्होंने गजब का कैच पकड़ा। उनके कैच को देखकर पूरी टीम और स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/psl-spot-fixing-scandal-nasir-jamshed-gets-1-year-ban-from-pcb-668414″][/link-to-post]
दूसरा टेस्ट भी हारेगा वेस्टइंडीज?
आपको बता दें वेस्टइंडीज के ऊपर दूसरे टेस्ट में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 291 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में मेहमान टीम ने महज 30 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं। ब्रेथवेट 13 और हेटमार 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 विकेट लिया है।