आकलैंड टी20: सूजी बेट्स का मैनविनिंग अर्धशतक, रोमांचक मैच में 4 विकेट से हारा भारत
दूसरे टी20 मैच में भारतीय महिला टीम को हराकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड महिला टीम ने आकलैंड टी20 में भारत को हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारत के लिए 136 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने 4 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया और सीरीज में अजेय बढ़त बनाई।
ये भी पढ़ें: ऑकलैंड टी20: जेमिमा रॉड्रिगेज के अर्धशतक के दम पर भारत का स्कोर 135/6
लक्ष्य की पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को सोफी डीवाइन और सूजी बेट्स ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विके के लिए 33 रन जोड़े। पांचवें ओवर में राधा यादव ने सोफी (19) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 40 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद बेट्स ने कप्तान एमी साथरवेट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 100 का आंकड़ा पार किया।
15वें ओवर में कीवी कप्तान को आउट कर पूनम यादव ने भारत को तीसरा सफलता दिलाई। कप्तान के आउट होने के बाद बेट्स भी 18वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अरूंधती रेड्डी का शिकार बनी। 118 के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद मैच बराबरी पर आ गया।
ये भी पढ़ें: ‘रिषभ पंत ने मौका गंवाया तो दिनेश कार्तिक ले सकते हैं जगह’
आखिरी ओवरों में अरुधंती रेड्डी और मानसी जोशी ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन खराब फील्ड प्लेसमेंट के चलते कीवी टीम ने आसानी से एक-दो रन निकाले और 20 ओवर में 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।