न्यूजीलैंड बनी T20 की नई वर्ल्ड चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका को मिली निराशा
न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. कीवी टीम की यह पहली आईसीसी वर्ल्ड कप जीत है.
New Zealand New T20 World Cup Champion: दुनिया को नई महिला टी20 वर्ल्ड चैंपियन मिल गई है. दरअसल, न्यूजीलैंड ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. कीवी टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से मात देकर खिताब अपने नाम किया.
टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतते ही न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया. दरअसल, यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार खेल दिखाया.
बल्ले से किया धमाका
न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से स्टार खिलाड़ी एमिलिया केर ने 43 रन की शानदार पारी खेली. बल्लेबाजी के बाद अमेलिया केर ने गेंदबाजी में भी कमाल किया. अमेलिया ने गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के दो बड़े विकेट झटके और कीवी टीम की जीत पक्की कर दी.
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका टीम (मेंस और विमेंस) के लिए साल 2024 में यह टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की दूसरी हार है. महिला टीम से पहले मेंस टीम को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. अब महिला टीम की हार ने अफ्रीकी फैंस को बुरी तरह तोड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इससे पहले 2023 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी. उस समय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
न्यूजीलैंड का पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब
न्यूजीलैंड की टीम का यह क्रिकेट इतिहास का पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप है. महिला टीम से पहले आज तक मेंस टीम भी एक बार भी ना वनडे और ना ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाई है. ऐसे में विमेंस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर कमाल कर दिया है. इससे पहले साल 2000 में विमेंस कीवी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस जीत के 24 साल बाद महिला टीम ने आईसीसी खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. यह न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत में से एक है.