भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे से शुरू होगा. इसके बाद रायपुर और इंदौर में मैच होने हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - January 9, 2023 1:13 PM IST

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रासवेल को चोटिल मैट हेनरी की जगह भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए सोमवार को टीम का ऐलान कर दिया.

हेनरी के पेट की मांसपेशियों में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन खिंचाव आ गया था. उन्हें दो से चार सप्ताह का समय इससे उबरने में लगेगा. न्यूजीलैंड के लिये 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके ब्रासवेल ने आखिरी वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ अप्रैल में खेली थी. वह घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं. वह बुधवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे. भारत दौरे के लिये टिम साउदी की जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया है.

Powered By 

न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे से शुरू होगा. इसके बाद रायपुर और इंदौर में मैच होने हैं.

भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की वनडे टीम :

टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, जैकब डफी, जॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल , हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, हेनरी शिपले, ईश सोढी और ब्लेयर टिकनेर ।