07 चौके, 09 छक्के, निकोलस पूरन ने मचाया कोहराम, गेंदबाज डोमिनिक ड्रेक्स के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले को 44 रन से जीतकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जीत के साथ शुरुआत की है. वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की दो मैच में पहली हार है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 1, 2024 1:30 PM IST

सेंट किट्स. कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी एक बार फिर देखने को मिली. त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा निकोलस पूरन ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ मैच में विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के लगाए.

निकोलस पूरन ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ मैच में शतक से चूक गए. उन्होंने 43 गेंद में 97 रन की पारी खेली, जिसमें नौ छक्के और सात चौके शामिल है. निकोलस पूरन लगातार दूसरा शतक चूके थे, इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ वह 98 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे.

Powered By 

निकोलस पूरन के अलावा इस मैच में केसी कार्टी ने 35 गेंद में नाबाद 73 रन (नौ चौके, तीन छक्के) बनाए, जिससे त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 250 रन बनाए. सुनील नरेन ने 19 गेंद में 38 रन की पारी खेली.

डोमिनिक ड्रेक्स के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के गेंदबाज डोमिनिक ड्रेक्स के नाम इस मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. ड्रेक्स ने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 77 रन खर्च किए. वह टी-20 में चार ओवर के स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में ड्रेक्स पांचवें नंबर पर हैं, इस लिस्ट में डर्बीशायर के Matthew McKiernan टॉप पर हैं, जिन्होंने 82 रन लुटाए थे.

206 रन ही बना सकी सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की टीम

251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन ही बना सकी. मिकाइल लुइस ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. वहीं एविन लुईस और ट्रिस्टन स्टब्स ने 39-39 रन की पारी खेली. सुनील नरेन और जोशुआ लिटिल ने दो-दो विकेट लिए. त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले को 44 रन से जीतकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जीत के साथ शुरुआत की है. वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की दो मैच में पहली हार है.