VIDEO: यह कैच नहीं बवाल है, नीतीश कुमार रेड्डी ने स्लिप में लपका हैरतअंगेज कैच
दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में भारत ए और भारत बी की टीम के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे मैच में नीतीश कुमार ने फील्डिंग में कमाल कर दिया.
बेंगलुरु. दलीप ट्रॉफी में भारत ए और भारत बी की टीमों के बीच मुकाबले के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने हैरतअंगेज कैच लपका. उन्होंने स्लिप में एक हाथ से इस कैच को लपका. सोशल मीडिया पर इस कैच की खूब चर्चा हो रही है.
खेल के आखिरी दिन भारत बी की टीम दूसरी इनिंग में 184 रन पर ढेर हो गई. आकाशदीप ने कहर बरपाया और पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर भारत बी की टीम ने भारत ए के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा. पारी के दूसरे ही ओवर में यश दयाल की गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने स्लिप में एक अद्भुत कैच लपका.
यश दयाल के ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की गेंद पर मयंक ने गेंद को शरीर से दूर धकेला और दूसरी स्लिप में खड़े नीतीश ने कैच लपकने के लिए अपने दाहिने हाथ को बढ़ाया लेकिन पहली बार में गेंद उछलकर बाहर चली गई लेकिन कोहनी के जमीन पर लगने के कारण गेंद बाएं हाथ में चली गई और उन्होंने गेंद को पकड़ लिया. जमीन पर गिरने के बावजूद उन्होंने गेंद को नहीं छोड़ा. फील्डर अंपायर ने इसे टीवी अंपायर को रेफर किया और टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि यह एक क्लीन कैच था.
भारत ए की टीम ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की है. खबर लिखे जाने तक भारत ए की टीम ने 76 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.