ENG vs IND: जिसके प्लेइंग 11 में शामिल होने के बाद जमकर हुई आलोचना, अब उसने इतिहास रच सबको दिया करारा जवाब

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर गेंद से कहर बरपाया है. उन्होंने मुकाबले में इतिहास रच दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 10, 2025 7:08 PM IST

Nitish Reddy Create History: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. भारत के लिए इस मुकाबले में युवा ऑलराउंडर ने गेंद से गजब का धमाल मचाया है.

इस मुकाबले में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है. वही पिछले मैच में 10 विकेट अपने नाम करने वाले आकाशदीप भी गेंदबाजी लाइन अप में शामिल हैं. दोनों अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. फिर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसी चाल चली जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. हालांकि गिल की इस चाल ने पूरे खेल को बदल दिया और भारत ने कमाल की वापसी कर ली है.

Powered By 

गिल ने चली दिलचस्प चाल

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 14वें ओवर में हर किसी को हैरान करते हुए नितीश कुमार रेड्डी को गेंदबाजी दे दी. इस ओवर में रेड्डी ने गजब का कारनामा किया. उन्होंने अपने ओवर के तीसरे ही गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का शिकार किया और 23 रन के स्कोर पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. रेड्डी का कहर इस ओवर में जारी रहा और उन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर भी सफलता हासिल करते हुए जैक क्राउली को पवेलियन की राह दिखाई. रेड्डी ने आखिरी गेंद कमाल की डाली. हर कोई उनके आखिरी गेंद को देख चौंक गया.

नितीश ने रच दिया इतिहास

नितीश कुमार रेड्डी ने अपने एक ओवर में 2 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. रेड्डी साल 2002 के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं जिन्होंने एक ओवर में दो विकेट अपने नाम किया है. उनसे पहले यह कारनामा इरफान पठान ने किया था. पठान ने 2006 में कराची टेस्ट में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लिया था. 2006 के बाद यह पहली बार जब कोई भारतीय तेज गेंदबाज एक ओवर में 2 विकेट अपने नाम कर पाया हो. रेड्डी इस मुकाबलो को अपनी गेंदबाजी के दमपर और भी खास बनाना चाहेंगे और इंग्लैंड को और भी झटका देना चाहेंगे.