04,06,04,04,04,06...नीतीश राणा ने उमरान मलिक को बुरी तरह धोया
नीतीश राणा ने उमरान मलिक के ओवर में 28 रन जड़े, राणा ने इस ओवर में चार चौका और दो छक्के लगाए.
आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए, मगर उसके बाद नीतीश राणा ने उमरान मलिक के ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी की. नीतीश राणा ने उमरान मलिक के ओवर में चार चौका और दो छक्के के साथ 28 रन जड़ दिए.
छठे ओवर में उमरान मलिक के ओवर में नीतीश राणा की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली. उमरान मलिक के ओवर की पहली गेंद पहली ही गेंद जो बाउंसर थी, उस गेंद को नीतीश राणा ने किसी तरह पुल किया, राणा भाग्यशाली थे कि स्क्वेयर लेग का खिलाड़ी ऊपर था, वरना यह कैच हो सकता है, राणा को इस गेंद पर चार रन मिले. ओवर की दूसरी गेंद जो बैक ऑफ लेंथ गेंद पर थी, उसे नीतीश राणा ने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर छक्का जड़ दिया. ओवर की तीसरी गेंद को उमरान मलिक ने मिडविकेट पर चौका लगा दिया.
उमरान मलिक ने लगातार तीन गेंदों पर बाउंड्री खाने के बाद चौथी गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर फेंका, इस लेंथ गेंद को राणा ने पढ़ लिया और लेग साइड में हटकर जगह बनाया और प्वाइंट के ऊपर से चौका लगा दिया. पांचवीं गेंद को उमरान मलिक ने शॉर्ट फेंका, यह गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं लगी, मगर फिर भी गेंद चौके के लिए चली गई. ओवर की आखिरी बॉल जो स्टंप की लाइन में थी, इस बैक ऑफ लेंथ गेंद को राणा ने फिर से हटकर प्वाइंट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. उमरान मलिक के करियर का यह सबसे महंगा ओवर है.