×

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को दिलाई थी जीत, अब इस गेंदबाज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

पाकिस्तान ने शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच 152 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली, जिसमें नोमान अली ने 11 और साजिद खान ने नौ विकेट चटकाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 19, 2024, 08:40 PM (IST)
Edited: Oct 19, 2024, 08:40 PM (IST)

कराची. बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली, जिन्होंने मुल्तान में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए 11 विकेट लिए थे, उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद चयनकर्ताओं के आग्रह पर प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल किया गया था.

नोमान पीसीबी टीम के प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट में दो बार फेल हो चुके थे, लेकिन वरिष्ठ चयनकर्ता और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उनके चयन पर जोर दिया.

पाकिस्तान ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच में 152 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है, जिसमें नोमान अली ने पहली पारी में आठ विकेट के साथ कुल11 विकेट लिए, इंग्लैंड की टीम चौथे दिन पहले सत्र में 144 रन पर आउट हो गई थी. नोमान अली के अलावा साजिद खान ने इस मैच में नौ विकेट चटकाए.

आठ मिनट में दो किलोमीटर की दौड़ पूरा नहीं कर पाए थे नोमान

पीसीबी के सूत्र ने कहा, मैच से पहले नोमान को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था, जहां वह और लेग स्पिनर जाहिद महमूद आठ मिनट में दो किलोमीटर की दौड़ पूरी नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि नोमान और जाहिद भी मुल्तान में पहले मैच से पहले इसी फिटनेस टेस्ट में विफल रहे थे और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता था.

उन्होंने कहा, आकिब और अजहर अली सहित अन्य चयनकर्ता ने टीम प्रबंधन को आश्वस्त किया कि दोनों स्पिनरों को उनकी फिटनेस समस्या के बावजूद खेला जाना चाहिए और पीसीबी अध्यक्ष ने उनका समर्थन किया. सूत्र ने कहा कि आकिब ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि धीमी गति के गेंदबाजों की मददगार पिच पर पाकिस्तान केवल अपने स्पिनरों के माध्यम से ही जीत सकता है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई