×

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए तीन गेंदबाज, सेंटनर, नोमान अली और रबाडा के बीच टक्कर

न्यूजीलैंड की अमेलिया केर, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन और साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ महिला वर्ग में नॉमिनेट हुई हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 05, 2024, 07:37 PM (IST)
Edited: Nov 05, 2024, 08:07 PM (IST)

दुबई. आईसीसी ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. अक्टूबर माह के लिए मेंस कैटेगरी में तीन गेंदबाज हैं, जिसमें एक ने भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में कहर बरपा दिया था. आईसीसी ने नोमान अली, मिशेल सेंटनर और कैगिसो रबाडा को पुरुषों की श्रेणी में नामांकित किया है, वहीं अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट महिला वर्ग में नॉमिनेट हुई हैं.

नोमान अली को पहली बार शॉर्टलिस्ट किया गया है, क्योंकि घरेलू धरती पर उनके विकेट लेने के कारनामों ने पाकिस्तान को इंग्लैंड पर यादगार वापसी करने वाली जीत दिलाने में मदद की. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. वहीं अक्टूबर के नामांकित व्यक्तियों में उनके साथ मिशेल सेंटनर भी शामिल हैं, जिन्होंने पुणे में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत दिलाई. मिचेल सेंटनर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट चटकाए.

कैगिसो रबाडा ने महीने के दौरान आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया और बांग्लादेश में दक्षिण अफ्रीका की सीरीज जीत के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रयासों ने उन्हें अपना नवीनतम नामांकन दिलाया.

TRENDING NOW

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट महिला वर्ग में नॉमिनेट

न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को कई यादगार प्रदर्शनों के लिए नामांकित किया गया है, जिसमें उन्होंने विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया और व्हाइट फर्न्स ने यूएई में अपना पहला टी20 विश्व कप जीता. डिएंड्रा डॉटिन ने अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम में वापसी की और तुरंत प्रभाव डाला, जिससे उनकी टीम को बहुमूल्य रन और विकेट के साथ प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रेरित किया. वहीं लॉरा वोल्वार्ट ने रन बनाने की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने और साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरे महिला टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचाने के बाद शॉर्टलिस्ट को पूरा किया.