आईपीएल नीलामी में रहे थे अनसोल्ड, अब नार्थम्पटनशर के लिए खेलेंगे तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल
33 साल का यह गेंदबाज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा रह चुके हैं. वह आईपीएल के 55 मैच में 58 विकेट ले चुके हैं
नार्थम्पटन. इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर ने अपने डिवीजन दो के मुकाबलों के लिए बुधवार को भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल से करार किया है. कौल पांचवीं रैंकिंग की टीम के आगामी काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो के तीन मैच खेलेंगे.आईपीएल 2024 की नीलामी में सिद्धार्थ कौल अनसोल्ड रहे थे.
पंजाब में जन्में 33 साल के कौल पहली बार इंग्लिंश काउंटी सर्किट में खेलेंगे. कौल ने 83 प्रथम श्रेणी मैच में 284 विकेट झटके हैं जिसमें उन्होंने 13 बार चार विकेट और 16 बार पांच विकेट हासिल किये हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर छह विकेट का है.
नार्थम्पटनशर से करार पर कौल ने कहा, मैं नार्थम्पटनशर का प्रतिनिधित्व करने के लिए और मुकाबलों में जीत दिलाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं टीम के साथियों को मैच में किसी भी परिस्थिति में जीत दिलाने के लिए मदद करूंगा. काउंटी टीम के मुख्य कोच जॉन सैडलर ने कहा, सिड काफी अनुभवी है। उसने काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और वह टीम से जुड़ने के बाद प्रभावित करने के लिए प्रतिबद्ध है, उसने भारत में घरेलू सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, उम्मीद करते हैं कि वह हमारे लिए यह फॉर्म जारी रखेगा.
कौल के शुक्रवार को नार्थम्पटनशर के लिए निचले स्थान पर चल रही ग्लूस्टरशर के खिलाफ आगामी मैच में खेलने की उम्मीद है.
भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं
33 साल के सिद्धार्थ कौल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा रह चुके हैं. वह आईपीएल के 55 मैच में 58 विकेट ले चुके हैं, कौल को भारत के लिए खेलने का मौका मिला था, उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं. तीन टी-20 में उनके नाम चार विकेट है. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था.इस सीजन वह आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे, मगर किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी. उन्होंने 2022 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था